Jabalpur News : जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के सुकरी गांव के पास लगे जंगल में एक बुजुर्ग लकड़ी लेने गया था जहां एक भालू के द्वारा मंगल यादव नाम के बुजुर्ग पर हमला कर दिया गया जहां बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
वहीं परिजनों ने बताया कि सुबह मंगल यादव शादी के लिए लकड़ी लेने गांव के पास के जंगल में गए थे जहां मंगल यादव देर शाम तक नहीं लौटे तो घर वालों को शक हुआ जिसके बाद गांव के 15 से 20 लोग जंगल में मंगल यादव को ढूंढने गए जहां लोगों ने देखा कि मंगल यादव जंगल के बीच में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी मंगल यादव के परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जंगल की में किसी भालू के द्वारा मंगल यादव पर हमला किया गया जिससे उसके हाथ पैर और शरीर में गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट