Jabalpur News : युवती से चैटिंग करना युवक को पड़ा भारी, बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार से आई पुलिस की टीम मदन महल थाने पहुंची। जहां पर आरोपी की जानकारी देते हुए पूरी घटना क्रम से अवगत कराया। इसके बाद मदन महल थाने की पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

mandsaur News

Jabalpur News : जबलपुर में रहने वाले एक युवक को बिहार में रहने वाली एक लड़की से सोशल मीडिया के जरिए फेसबुक पर बात करना इतना महंगा पड़ा कि बिहार की पुलिस को जबलपुर आकर युवक को गिरफ्तार करना पड़ गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक युवती ने बिहार पुलिस को एक शिकायत की थी। कि जबलपुर के माली मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उसे चैट पर बात करके परेशान कर रहा है। इसी आधार पर बिहार की पुलिस ने जबलपुर आकर आरोपी युवक को ढूंढ़ निकाला और बाकायदा जबलपुर के मदन महल थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा कर उसे बिहार ले गई। बताया जा रहा है कि फूल बेचने वाले छोटू नामक युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के भागलपुर में रहने वाली एक व्यक्ति को चैटिंग कर परेशान किया जा रहा था। युवक की चैटिंग से परेशान भागलपुर की युवती ने अपने थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत की। जिसके बाद बिहार की पुलिस 16 मार्च को जबलपुर पहुंची और आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”