Jabalpur News : भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के सिहोरा आने से पहले सिहोरा जिला की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने सिहोरा न्यायालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित तहसील अधिवक्ता संघ के वकीलों ने न्यायालय परिसर के बाहर भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
वकीलों ने नारे लगाए कि ” सिहोरा जिला नहीं, तो वोट नहीं” वकीलों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। आज रात तक सिहोरा विधानसभा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचने वाली है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। वहीं पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए है।
जबलपुर एसपी का कहना है कि सिहोरा में जन आशीर्वाद यात्रा आ रही है जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गये है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होगी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट





