जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के बृज मोहन नगर में देर रात तीन बदमाशों ने मिलकर एक किराना दुकान संचालक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए है। इधर सूचना मिलने के बाद गोरखपुर थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गोरखपुर थाना पुलिस ने बताया की आरोपियों में से एक मृतक की बेटी से बात करता था, जिस पर मृतक ने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी के साथ उसके दो अन्य दोस्तो ने वारदात को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री को भाजपा में होने कारण उसी के मजहब के लोग कर रहे हैं परेशान
बृज मोहन नगर रामपुर निवासी 39 वर्षीय बसंत पटेल किराने की दुकान चलाता था। उसके पड़ोस में ही नमन उर्फ अभिषेक पटेल का घर है नमन अक्सर बसंत की बेटी से बात करता था। इस बात को लेकर बसंत पटेल ने कई बार आपत्ति भी जताई थी और नमन से उसकी बेटी से बात करने के लिए मना किया था। इसके बाद भी नमन बसंत की बेटी से बात करने की कोशिश करता था। इसी को लेकर कल रात में नमन उर्फ अभिषेक पटेल तथा बसंत पटेल के बीच विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें – Akshay kumar ने तंबाकू पान मसाला ऐड को लेकर मांगी माफी कही ये बड़ी बात
विवाद के दौरान नमन का दोस्त आदि उर्फ़ आदित्य साहू एवं रामदास पटेल भी आ गए और बसंत के साथ तीनों मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान आरोपियों ने अपने पास रखा चाकू निकाला और बसंत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के वार से बसंत को पेट, कमर में गंभीर चोट आई खून से लथपथ वह मौके पर गिर गया। मृतक की आवाज सुनकर परिजन एवं पड़ोसी दौड़े तो तीनों हत्यारे मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 21 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
घटना के बाद परिजन वसंत को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर गोरखपुर थाना पुलिस ने हमलावर आरोपी नमन उर्फ अभिषेक पटेल, रामदास पटेल एवं आदि उर्फ़ आदित्य साहू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गोरखपुर थाना प्रभारी बृजभान सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में उनके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।