Jabalpur news: फर्जी मान्यता पर चल रहा था हिस्ट्री सीटर अब्दुल रज्जाक का स्कूल

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के खिलाफ कई सबूत पुलिस को मिल चुके है और उसके कई कारनामे अब तक बेपर्दा हो चुके। इसी क्रम में अब्दुल रजाक की एक और जालसाजी सामने आई है। पुलिस ने अब अपनी छानबीन में पाया है कि ओमती नया मोहल्ला के पास संचालित अब्दुल रजाक का स्कूल लिटिल चैंप्स फर्जी मान्यता पर चल रहा है।

यह भी देखें- Jabalpur News : शराब की चलती फिरती दुकान का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

स्कूल को जो मान्यता मिली हुई है वह फर्जी दस्तावेजों के दम पर ली गई है। पुलिस की जांच में हुए खुलासे के अनुसार अब अब्दुल रज्जाक और उसके भाइयों सहित अन्य लोगों पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्कूल की मान्यता लेने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि अब्दुल रज्जाक एवं उसके भाइयों ने लिटिल चैंप्स स्कूल की एक सोसाइटी गठित की और संचालन किया।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya