jabalpur news: ह्रदय की धमनियों में घुलने वाले स्टंट का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीज को धमनियों में घुलने वाला स्टंट सफलतापूर्वक लगाया गया। निजी अस्पताल द्वारा किए गए इस सफल ऑपरेशन के बाद कहा जा रहा है कि शायद यह क्षेत्र में इस तरह का पहला मामला है, जब किसी ह्रदय रोगी को आमतौर पर स्टील या मेडल के स्टंट की जगह धमनियों में घुलने वाला स्टंट लगाया गया हो।

यहां भी देखें- Jabalpur News : संस्कारधानी में शर्मसार हुई मानवता, घंटो तक पानी मे भीगती रही बेसहारा बुजुर्ग महिला

हार्ट अटैक के मरीजो को आमतौर पर मेटल या स्टील का स्टैंड लगाया जाता है। जो लाइफ टाइम मरीज के शरीर मे रहता है। प्राप्तत जानकारी के अनुसार 32 साल के मरीज को जबलपुर के निजी अस्पताल में हार्ट संबंधी समस्या के चलते भर्ती किया गया। डॉक्टर के अनुसार उसे स्टंट लगाया जाए जाना जरूरी था। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप तिवारी व डॉक्टर अमजद अली की टीम ने इस मरीज का इलाज करते हुए इसे धमनियों में घुलने वाला स्टंट लगाया।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya