Sat, Dec 27, 2025

Jabalpur News : मुंबई के चोर को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गए रुपए किए बरामद

Written by:Amit Sengar
Published:
Jabalpur News : मुंबई के चोर को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गए रुपए किए बरामद

Jabalpur News : जबलपुर जीआरपी थाना पुलिस ने मुंबई के चोर को गिरफ्तार किया है, जहां चोर को उसके मालिक ने पैसे बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। और चोर अपने मालिक के पैसे लेकर ट्रेन से अपने भाइयों के साथ असम जाने के लिए रवाना हुआ।

यह है पूरा मामला

जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुंबई से चोरी कर एक युवक ट्रेन के जरिए जा रहा है। जहां जबलपुर जीआरपी थाना की टीम ने बताए गए हुलिए और फोटो के आधार पर एक युवक को ट्रेन से गिरफ्तार किया। जहां युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से चार लाख 79 हजार रुपए नगद चोरी के जीआरपी पुलिस को मिले है।

मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि जबलपुर जीआरपी पुलिस की टीम को सूचना मिली थी। कि मुंबई से एक चोर अपने मालिक के रुपए लेकर ट्रेन के माध्यम से भाग है। जहां सरगर्मी से ट्रेनों की तलाशी लेने पर एक ट्रेन में बैठे युवक की तलाश सी ली गई, तो उसके पास से जीआरपी की टीम को पैसे मिले जब उसका हुलिया फोटो से मिलाया गया तो पता चला कि यह वही चोर है। जिसका फोटो जीआरपी पुलिस की टीम के पास है, जहां युवक ने अपना नाम श्याम सुंदर चौहान बताया जिसे जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट