Sun, Dec 28, 2025

MP में होगी पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी, देशभर के सभी दलों के सीएम, मंत्री होंगे शामिल

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
MP में होगी पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी, देशभर के सभी दलों के सीएम, मंत्री होंगे शामिल

Jabalpur News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक बार फिर ओबीसी समाज को साधने की कोशिश कर रही है, जबलपुर दौरे पर आए भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि महाकौशल के छिंदवाड़ा या जबलपुर में आयोग जल्द ही एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा। जिसमें ओबीसी वर्ग का उत्थान किस प्रकार हो। इसमें विचार विमर्श किया जाएगा।

ओबीसी समाज के लोग होंगे शामिल

उन्होंने कहा इस एक दिवसीय पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न दलों के ओबीसी मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, हालांकि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किस तारीख को किया जाएगा इस पर अभी विचार नहीं किया गया है, लेकिन यह संगोष्ठी महाकौशल के छिंदवाड़ा, जबलपुर या भोपाल में से किसी एक जगह पर की जाएगी, उन्होंने कहां जबलपुर में करीब 48 प्रतिशत ओबीसी समाज के लोग हैं। जबलपुर में यादव, अहीर समाज सहित बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट