Mon, Dec 29, 2025

Jabalpur News : पड़ोसी युवक ने महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
Jabalpur News : पड़ोसी युवक ने महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Jabalpur Rape News : जबलपुर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 26 साल के एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली 32 साल की महिला के साथ पहले तो दुष्कर्म किया और फिर लगातार उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। मंगलवार की रात परेशान महिला लार्डगंज थाना पुलिस पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती बताई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

लार्डगंज थाना ने बताया कि बीकॉम के छात्र ने पहले तो महिला घुमाने का झांसा दिया और फिर अपने दोस्त के यहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक ने वीडियो बनाकर महिला को ब्लेकमेल करने लगा। इतना ही नहीं छात्र महिला को वीडियो बायरल कर देने की धमकियां देते हुए संबंध बनाना चाहता था। जिसके बाद पीड़िता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को दबोच लिया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।

कोलड्रिंक में दी नशे की गोलियां

एसआई संध्या ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 32 वर्षीय महिला ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला 26 वर्षीय युवक बीकॉम का छात्र है। जिससे उसका पूर्व परिचय है। जिसने एक दिन शहर घुमाने की बात कहकर उसे अपने एक दोस्त के यहां ले गया और फिर कोलड्रिंक में नशे की गोलियां खिला दी। जब उसे होश आया तब घटना का पता चला।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट