Jabalpur News : लंबे समय से हड़ताल पर बैठे मध्यप्रदेश के पटवारी की मांग सरकार सुनने को तैयार नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ पटवारी भी अपनी हड़ताल खत्म करने को लेकर नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच आज जबलपुर में पटवारी ने राज्य सरकार के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन किया।
पटवारियों का अनोखा प्रदर्शन
जबलपुर शहर के मालवीय चौक में तमाम पटवारी इकट्ठे हुए और उन्होंने पहले तो झाड़ू लगाई और उसके बाद फिर खुद पर कोड़े भी बरसाए। हड़ताल पर बैठें पटवारियों का कहना है कि लंबे समय से सरकार हमसे बात जरूर कर रही है लेकिन हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। हर बार सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया है लेकिन इस बार जब तक लिखित में हमें जवाब नहीं मिलता है तब तक हम हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।
पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जागेश्वर पीपरे का कहना है कि हम पटवारी गांव के हर व्यक्ति से जुड़े हुए हैं, चाहे वह किसान हूं या फिर मजदूर। सरकार हमें उग्र आंदोलन करने को लेकर मजबूर कर रही है। जल्दी हमारी मांगों पर अगर विचार नहीं किया जाता है तो हम विधानसभा चुनाव प्रभावित करने के लिए भी बाध्य हो जाएंगे। जबलपुर शहर में पटवारी के इस तरह के प्रदर्शन को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के तमाम पटवारी अपना काम छोड़कर 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट





