Jabalpur News : मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की तरह मंहगाई राहत और पुराने एरियर्स की मांग को लेकर अब पेंशनर्स भी सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं,लगातार आंदोलन कर रहे पेंशनर्स ने आज जबलपुर में राज्य सरकार के खिलाफ जल सत्याग्रह किया। पेंशनर्स संघ के सैकड़ों सदस्यों ने आज नर्मदा नदी के यहां गौरीघाट पहुंचकर जल सत्याग्रह किया। नर्मदा नदी में खड़े होकर पेंशनर्स ने यहां घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया।
मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो करेंगे आंदोलन
पेंशनर्स की मांग है कि राज्य पुनर्गठन की धारा 49 को खत्म करने की भी है जिसके तहत अगर किसी एक राज्य में पेंशनर्स का डीए बढ़ाना हो तो दोनों राज्यों यानि मध्यप्रदेश और छत्तीगढ़ की मंजूरी ज़रुरी होती है जिससे पेंशनर्स की मंहगाई राहत अटक जाती है। पेंशनर्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वो आगे जाकर अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
मध्य प्रदेश पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष एच पी उरमलिया ने कहा कि आज हम मां नर्मदा के तट आकर पूजा अर्चना किए है साथ ही नर्मदा जी से विनती की है कि वह शिवराज सिंह को सद्बुद्धि दे, उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार यह न सोचे कि इस चुनावी वर्ष में आराम से उनकी सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर हमने चाहा लिया तो उनकी कुर्सी दिल भी सकती है। मध्य प्रदेश पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द ही तमाम पेंशनर्स भोपाल के वल्लभ भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट