Jabalpur News: लुटेरे लव मैरिज कर बने पति-पत्नी, कई लूट का हुआ खुलासा

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के अधारताल में रहने वाले विक्की राजपूत ने श्रेया राजपूत से लव मैरिज की। दोनों पति पत्नी बन गए और उसके बाद फिर इन पति-पत्नी ने अपनाया लूट का रास्ता। अधारताल थाना पुलिस ने लुटेरे पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की पूछताछ में अभी तक कई लूट को उन्होंने स्वीकार किया है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 16 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

आरोपी विक्की और श्रेया को अधारताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर इन्हें कई लूट का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही पति-पत्नी बाइक में घूम कर उन महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे, जो कि उम्र दराज हुआ करती थी या फिर अकेले घूमा करती थीं। यह लोग बाइक में सवार होकर अचानक से ही महिलाओं के सामने आते थे और फिर उनकी चेन स्नैचिंग कर मौके से फरार हो जाया करते थे। पुलिस ने अभी तक आधा दर्जन से अधिक लूट का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें – MP : 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ, पात्र को मिलेगा 2.5 लाख रुपए का अनुदान

हाल ही में 14 अप्रैल को त्रिमूर्ति नगर रियान स्कूल के पास दमोह नाका निवासी सीमा कोस्टा नामक महिला के गले से सोने की चैन लूट कर भाग गए थे। दोनों आरोपियों के द्वारा लूट की एक वारदात अधारताल थाना क्षेत्र में भी की गई है। इसके अलावा दोनों ने चैन स्नैचिंग की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – MP Board: 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर ताजा अपडेट, इस आधार पर होगा तैयार, जानें कब होगा जारी?

पुलिस ने बताया कि थाना गोहलपुर में चैन स्नैचिंग की शिकार हुई महिलाओं सीमा कोस्टा एवं छवि की रिपोर्ट पर लूट के 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अधारताल में चैन स्नैचिंग का शिकार हुई महिला की रिपोर्ट पर भी लूट की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों वारदातें आरोपी दंपति विक्की एवं श्रेया के द्वारा ही अंजाम दी गई हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News