अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ ने की कार्रवाई, पढ़े पूरी खबर

Jabalpur News : ऑपरेशन उपलब्ध” अभियान के तहत आज जबलपुर मण्डल के पोस्ट सागर एवं आउट पोस्ट दमोह में आरपीएफ ने कार्यवाही करते हुए 241 ई-टिकट जिसकी कीमत 81,113 रुपए है उसे जब्त किया, इसमें 02 कैन्सिल टिकट भी शामिल थी इसके अलावा 1920 रुपए जब्त किए। जबलपुर मण्डल के दमोह आरपीएफ को मुखबीर की सूचना मिली कि रेलवे आरक्षण केन्द्र दमोह में अवैध ई टिकट बेच रहा है जिस पर दलाल को धरदबोचा और पूंछताछ में अपना नाम राहुल चौरसिया, जिला दमोह, म.प्र. बताया। आरोपी के द्वारा ग्राहको के मांग अनुसार रेलवे आरक्षण केन्द्र दमोह से आरक्षण टिकट निकाल कर निजी लाभ के लिये किराये के अतिरिक्त रूपये 100/- अतिरिक्त चार्ज लेकर आरक्षण टिकट बनवाकर बेचना स्वीकार किया गया। आरपीएफ द्वारा कुल 05 नग आरक्षण टिकट (जिसमें 03 नग अग्रिम यात्रा की कीमत रूपये 1325/- एवं 02 कैन्सिल आरक्षण टिकट सहित 03 नग खाली आरक्षण/रद्वकरण/मॉग पत्र व नगद 1920/- रूपये) जब्त किया गया।

अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ ने की कार्रवाई, पढ़े पूरी खबर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”