जबलपुर, संदीप कुमार। बरेला थाना नीमखेड़ा में स्थित बीएससी नर्सिंग के छात्र ने कालेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी है। घटना की सूचना मिलते ही कालेज में हड़कप मच गया आनन फानन में छात्र को ईलाज के लिए अस्प्ताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर गौर पुलिस चौकी का बल कालेज पहुँचा। प्रथमदृष्टया पूरा घटनाक्रम संदिग्ध बताया जा रहा है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड सम्पन्न
गौर पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा के मुताबिक ऋषि श्रीवास्तव सालीबाड़ा का निवासी था जो की नीमखेड़ा स्थित महात्मा गांधी हॉस्टल में रहता था और बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की पढ़ाई वहीं से कर रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऋषि की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है युवक ने स्वयं ही तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी है मामला प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। बहरहाल पुलिस युवक के दोस्तों और परिजनों के बयान ले रही हैै।
यह भी पढ़ें – पितृ धर्म निर्वहन में पूर्व मंत्री विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक बने कलयुग के श्रवण
सूत्रों के अनुसार यह मामला प्यार का हो सकता है। वहीँ लोगों का कहना है कि पढाई के वजह से वह अक्सर टेंशन में रहता था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और जांच कर रही है। हॉस्पिटल में मृत्यु की पुष्टि होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अब खुलाशा होगा कि उसने खुद छलांग लगायी है या उसे धकेला गया है। पुलिस का कहना है कि पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, कि आखिर ये क्यों हुआ है? और छात्र ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।