Sun, Dec 28, 2025

Jabalpur News: दोपहर को स्कूल गई बच्ची हुई लापता, पुलिस की तफ्तीश जारी

Published:
Jabalpur News:  दोपहर को स्कूल गई बच्ची हुई लापता, पुलिस की तफ्तीश जारी

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के सुहागी में रहने वाली 15 साल की किशोरी मंगलवार को स्कूल तो गई पर लौटकर वापस घर नही आई। बच्ची के न आने से परिजन परेशान हो गए और उसे रातभर तलाश करते रहे। जब किशोरी कहीं नहीं मिली तो थकहार कर परिजनों ने अधारताल थाना में 15 साल की किशोरी के गायब होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: गर्मी के दिनों में खाना खाने के बाद क्या आपको भी आती है नींद तो अपने लंच में शामिल करें यह हाइड्रेटेड सब्जियां

परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी बच्ची सुहागी स्कूल में पढ़ती है। रोज की ही तरह दोपहर को किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली, पर शाम तक लौटकर घर वापस नही आई। इसके बाद हम लोग बच्ची को तलाश करते रहे, उसकी सहेलीयो से भी पूछताछ की। आस पास के इलाकों में भी पुछा पर जब कही उसका पता नही चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने आये हैं।

यह भी पढ़ें – Rewa News: मुस्लिम कव्वाल ने मोदी योगी का नाम लेकर हिंदुस्तान को मिटाने की बात कही

परिजनों की शिकायत पर आधारताल थाना पुलिस ने नाबालिक किशोरी के गायब होने पर अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब किशोरी की तलाश के लिए रेल्वे स्टेशन और बस स्टैंड में छानबीन कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही किशोरी को तलाश कर लिया जाएगा। साथ ही परिवार को किसी पर शक है तो उसे बताने के लिए कहा है। पुलिस स्कूल में भी पूछताछ कर रही है।