Jabalpur News : जबलपुर के हनुमानताल थाना अंतर्गत करिया पाथर में रहने वाले एक युवक पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी, घटना में युवक रवि तिवारी बाल-बाल बचा है। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध शराब बेचने का कारोबार करते हैं। पुलिस ने घायल की शिकायत पर आठ से दस लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक करिया पाथर में रहने वाले रवि तिवारी का कुछ माह पहले आयुष चौधरी और उसके साथियों से विवाद हुआ था, इसी विवाद का बदला लेने की फिराक में आयुष और उसके साथ ही लंबे समय से रवि तिवारी के आसपास घूम रहे थे। बुधवार की देर रात भी आयुष अपने आठ से दस साथियों के साथ पहुंचा, उस दौरान रवि तिवारी घर के पास घूम रहा था, तभी उसने फायरिंग कर दी, घटना में रवि तिवारी की जान बाल-बाल बच गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार भी करते हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर हनुमानताल थाना पुलिस का स्टाफ पहुंचा और रवि तिवारी के शिकायत पर आयुष चौधरी और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। रवि तिवारी ने हनुमानताल थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है जिसमें कि आरोपी खुलेआम फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट





