Sun, Dec 28, 2025

बरगी बांध में दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
बरगी बांध में दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के बरगी बांध (Bargi dam) में दो युवकों की आज समाधि बन गई दोनों युवक जबलपुर शहर के रहने वाले हैं जो कि पिकनिक मनाने के लिए बरगी बांध गए थे इसी दौरान हादसे में एक युवक का पैर फिसला जिसे बचाने के लिए दूसरे युवक भी बाद में कूद गया नतीजा दोनों ही युवकों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े…हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, विभाग ने जारी किया पत्र, पेंशन-ग्रेच्युटी का जल्द मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबिक बरगी बांध से खमरिया टापू में आज शनिवार को घूमने आए दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई,बरगी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है,वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है, खबर लगते ही मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़े…MP IAS Transfer : 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट

बरगी चौकी पुलिस ने बताया कि बांध के पास खमरिया टापू में घूमने आए हनुमानताल निवासी शोएब खान 26 वर्ष अपने साथी सुल्तान खान के साथ आया था लेकिन अचानक पैर फिसला और दोनों युवक गहरे पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई,पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।