Jabalpur News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब जबलपुर में लोधी महासभा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरगी विधानसभा पहुंचे तो स्थानीय आदिवासी नेता शिवप्रताप को भी मंच से बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही इस विकास के कामों की पोल खोल कर रख दी। आदिवासी नेता ने सीएम को बताया कि बरगी बांध के किनारे जबलपुर और सिवनी जिले के 120 गांव से भी ज्यादा के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। आदिवासी नेता ने कहा कि पानी ना मिलने के कारण किसानों की फसलें सूख रहीं।
सीएम ने की घोषण
शिवप्रताप सिंह मरकाम ने मुख्यमंत्री से कहा कि बहुत दुख होता है कि नर्मदा के आसपास बसने वाले गांवों के किसानों को पानी ना मिलने के कारण फसलें सूख रहीं है। आदिवासी नेता की मंच से उठाई गई मांग और वो भी सैकड़ों लोगों के बीच तो इसे मौके पर ही मुख्यमंत्री ने संजीदगी से लिया और मंच से ही सर्वे की घोषणा कर डाली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ने कहा के आसपास के इलाकों में पानी नहीं है, यदि वहां नहर या भूमिगत स्रोतों से पानी नहीं मिलेगा तो पंप करके पानी पहुंचाया जाएगा, पर हर किसान को बांध से पानी मिलेगा। सीएम ने कहा कि जबलपुर और सिवनी के जिन गांवों के किसानों के पास पानी नहीं पहुंच पा रहा है उन किसानों के पास हर हाल में पानी पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बरगी विधानसभा आने पर बरगी विधायक संजय यादव ने अपना एक वीडियो जारी कर कहा कि आप मेरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरगी नगर पधार रहे हैं, आपका स्वागत वन्दन अभिनन्दन करता हूँ। लेकिन हैरानी की बात है कि मुझे आपके कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया, क्योंकि आपको डर होगा कहीं मैं आपसे जनता की मांग ना रंख दूँ , पिछले 18 वर्षो में आपको बरगी की याद आई चलो अच्छी बात है देर आये दुरुस्त आये।
>> आप चाहें तो बरगी तहसील भी मात्र 3 दिनों में चालू हो सकती है बस कैबिनेट की मुहर लगना है क्या आप बरगी तहसील चालू कराने का कार्य करेंगे.?
>> मेरा प्रश्न आपसे है कि आप जहां आ रहे हैं क्या वहीं बरगी नगर हरदुली में प्रस्तावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने का कार्य करेंगे ?
>> बरगी अस्पताल 30 बिस्तरीय जो कि पूर्णतः बना हुआ है क्या उसमें स्टाफ नियुक्ति कर शुरू करने का कार्य करेंगे ?
>> क्या बड़ा देव उदवन परियोजना लिफ्ट इरिगेशन का कार्य प्रारंभ कर सिंचाई का साधन उपलब्ध करने का कार्य करेंगे ?
>> क्या आप बरगी महाविद्यालय में अन्य संकाय संचालन करने का कार्य करेंगे ?
>> क्या शहपुरा चरगवां में स्वीकृत नवीन महाविद्यालय संचालन करने का कार्य करेंगे ?
>> क्या आप चरगवां में 30 बिस्तरीय अस्पताल प्रदान करेंगे.?
>> बड़ादेव आदिवासी देव स्थल के कार्य में 99 लाख राशि कटौती की गई है क्या उस राशि को दोबारा रिलीज करने का कार्य करेंगे ?
>> बरगी विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर शाला भवनों के पुनर्निर्माण को 1 वर्ष में हमने स्वीकृत कराएं हैं उनको आपने बंद कर दिए क्या इन्हें पुनः शुरू करने का कार्य करेंगे..?
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट