Mon, Dec 29, 2025

Jabalpur News : धूं-धूं कर जला बारदाने से भरा ट्रक, लाखों के बोरे जलकर खाक

Written by:Amit Sengar
Published:
Jabalpur News : धूं-धूं कर जला बारदाने से भरा ट्रक, लाखों के बोरे जलकर खाक

Jabalpur News : जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी मोहल्ला के समीप बिजली के तारों की चपेट में आने से एक ट्रक में आग लग गई जिससे की ट्रक और ट्रक में लोड गेंहू खरीदी केन्द्रों का वारदाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ट्रक जबलपुर से वारदाना लेकर पाटन के आगे मनकेडी की ओर जा रहा था। तभी चौधरी मोहल्ला के आगे सड़क के ऊपर से निकले हुए 11 केवी बिजली के तारों से टकरा गया। आग लगने के बाद चालक ने ट्रक को खेत में पलटा दिया और मौके से अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया।

आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग लगने से ट्रक और करीब 50 बंडल वारदाना पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट