Jabalpur News: अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा कोई हताहत नहीं, ड्राइवर फरार

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बरेला क्षेत्र सड़क हादसों के लिए विख्यात हो चुका है। यहां आये दिन हादसें होते ही रहते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बरेला के निकट नागा घाटी से निचे उतर रहें एक ट्रक क्रमांक MP16C2091 अनियंत्रित हो कर सड़क किनारें बसे एक घर के पास टीन सेट में जा घुसा।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 2 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

घटना शारदा नगर के रिछाई के पास की है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही ट्रक नागा घाटी से उतर कर एक घर में जा घुसा वहाँ कोहराम मच गया। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल नही हुआ। घटना के पश्चात मौके पर पहुँची बरेला पुलिस ने ट्रक को जप्त कर जाँच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रक क्रमांक MP16C2091 रायपुर से जबलपुर की और जा रही थी। तभी नागा घाटी उतरते समय ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए शारदा नगर में रह रहे संतोष झारिया के मकान मे लगे टीन.शेड को तोड़ते हुए खाली मकान में जा घुसा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – MP Board: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर

पहलें भी हो चुके है हादसेेें
इससे पहले भी बरेेला थाना के अंतर्गत नागा घाटी में हुए दर्दनाक हादसे में चार बर्षिय बेटे समेत माँ ने दम तोड़ दिया था। यह घटना 2 जुलाई 2021 को हुई थी जब अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी थी।

यह भी पढ़ें – MP News : केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बनी हुई है नागा घाटी
जबलपुर शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर बरेला के आगे जाने पर इस नागा घाटी से आपको रूबरू होना पडे़गा। रायपुर-मंडला जाते वक्त आप इस घाटी से गुजरते हैं तो जरा सावधान रहियेगा क्योंकि हो सकता है नागा घाटी से उतरतें समय आप का वाहन भी आनियंत्रित हो सकता है। और दुर्घटना होने की संभावना हो सकती हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News