जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आज जबलपुर में युवा उद्यमियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं बताईं और इसके जरिए क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा किया है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 27 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
प्रहलाद पटेल ने इस कार्यक्रम में जबलपुर के कई युवा उद्यमियों और समाजहित में काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रहलाद पटेल ने केन्द्र सरकार की पीएलआई स्कीम पर विपक्ष के आरोपों का जवाब भी दिया। प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस योजना से उद्योगपतियों को मदद मिलने का विपक्ष भले ही आरोप लगाता रहे, लेकिन हकीकत यही है कि इससे देश का भला हुआ है।
यह भी पढ़ें – MP में फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, इन जिलों में 110 रुपए के पार, अनूपपुर में सबसे महंगा
इस योजना के तहत केन्द्र सरकार विदेश में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करने वाले उद्यमियों को ब्रांडिंग खर्च की 50 फीसदी राशि देती है। बीते साल खाद्य प्रसंस्करण विभाग के लिए ही केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत ग्यारह सौ करोड़ रूपये खर्च किये हैं। साथ ही इस साल इस योजना में विभाग का बजट 137 फीसदी बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें – Sports: किसके नाम है IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड, आइए जानें
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी विदेशों में भारत का लोहा मनवाने के इच्छुक हर उद्योगपति के हिमायती हैं, इसीलिए पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) के तहत सिर्फ फूड प्रोसेसिंग ही नहीं कई विभागों के तहत उद्यमियों को इसका फायदा दिया जा रहा है।