MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Jabalpur News: बड़े भाई के साथ कॉलेज गए छोटे भाई का हुआ अपहरण, पुलिस ने खोजबीन शुरू की

Published:
Jabalpur News: बड़े भाई के साथ कॉलेज गए छोटे भाई का हुआ अपहरण, पुलिस ने खोजबीन शुरू की

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के बेलखाडू ग्राम में रहने वाला 17 साल का किशोर बुधवार की दोपहर अचानक ही गायब हो गया। गायब हुए किशोर के परिजनों ने पहले तो उसे तलाश किया और जब वह नहीं मिला तो फिर मारुति थाना पुलिस में जाकर उसके अपहरण होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद माढ़ोताल थाना पुलिस अब किशोर की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: क्या आप भी किसी एक चीज पर फोकस नहीं कर पाते हैं? तो जाने इसके पीछे की वजह

अपने भाई के साथ गया था किशोर कॉलेज
गायब हुए किशोर के पिता बालकृष्ण पटेल ने माढ़ोताल थाना पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर किशोर अपने बड़े भाई के साथ कॉलेज गया था। इस दौरान जब किशोर का बड़ा भाई फार्म भर रहा था तभी किशोर अचानक ही वहां से गायब हो गया। पहले तो बड़े भाई ने उसे खूब तलाश किया उसके बाद फिर अपने पिता को इसकी सूचना दी। परिजनों ने माढ़ोताल थाना पुलिस में किशोर के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें – Tikamgarh News: शासकीय भूमि पर कब्जा कर रेलवे को बेचा, अभी भी वसूल रहे लाखों की रकम

मां का हुआ रो रो कर बुरा हाल-पिता और भाई तलाश कर रहे हैं किशोर को
17 साल के किशोर के अचानक ही अपहरित हो जाने के चलते मां का जहां रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं पिता और भाई कल से ही उसे तलाश कर रहे हैं। इस दौरान माढ़ोताल थाना पुलिस की एक टीम भी कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान है कि अचानक से बच्चा कहां गायब हो गया। कल दोपहर से ही किशोर का मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है। फिलहाल पुलिस किशोर की तलाश में जुटी हुई है।