Mon, Dec 29, 2025

जबलपुर : तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ लगा एनएसए

Written by:Amit Sengar
Published:
जबलपुर : तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ लगा एनएसए

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर में पुलिस के लिए परेशानी और आमजन के लिए आतंक का पर्याय बन चुके दो सगे भाई और उसके चाचा को एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने एनएसए की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा है, यह तीनों ही लोग इतने बदमाश थे कि इनके खिलाफ जबलपुर के अलग-अलग थानों में गंभीर अपराध दर्ज थे, हाल ही में दोनों भाई और उनके चाचा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ढाबा संचालक की सिर्फ इसलिए बेदर्दी से हत्या कर दी थी कि वह उन्हें नए साल की पार्टी नहीं दे रहा था, इसके अलावा भी तीनों ही अपराधियों के खिलाफ कई अन्य गंभीर मामले दर्ज थे, लगातार जबलपुर की जनता के बीच विवेक पांडे और चूहा विशाल पांडे उर्फ दरोगा एवं उसके चाचा राजा पांडे खौफ पैदा कर रहे थे लिहाजा एसपी के प्रतिवेदन पर तीनों ही आरोपियों को एनएसए के तहत केंद्रीय जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े…IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, देखिए जारी सूची

हम आपको बता दें कि पकडे गये आरोपी चूहा उर्फ विवेक पाण्डे,चूहा का भाई विशाल उर्फ दरोगा पाण्डे एवं चाचा राजा पाण्डे तीनों शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं, विवेक पाण्डे के विरूद्ध 15 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदि के तथा भाई विशाल उर्फ दरोगा पण्डे के विरूद्ध 12 अपराध डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदि के एवं चाचा राजा पाण्डे के विरूद्ध 13 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना बनाना, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदि के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।