जबलपुर, संदीप कुमार। दीपावली पर्व के बाद पाटन तहसील के पास का इलाका और मंझौली क्षेत्र में जमी थी जुआरियों की महफ़िल की तभी क्राइम ब्रांच के साथ पाटन और मंझौली पुलिस ने दबिश देकर 16 जुआरियों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने जुआरियों के पास से दो लाख 90 हजार रुपए बरामद किए हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मारा छापा
दर्शन क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पाटन तहसील के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसकी सूचना पर क्राइम ब्रांच और पाटन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापा मारा तो वहां से 8 जुआरी पकड़े गए, पुलिस गिरफ्त में आए जुआरियों से करीब 2 लाख 34 हजार रुपए बरामद हुए है। खास बात यह है कि पकड़े गए जुआरी जबलपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले हैं जो कि हमेशा ही जुआ खेलने के लिए गांव का रुख किया करते थे।
ये जुआरी आए पुलिस गिरफ्त में
पकड़े गये जुआरियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम संजीव पटैल निवासी कांचघर घमापुर, राजेन्द्र मिश्रा निवासी कटंगी रोड मदर टेरैसा कालोनी, माढ़ोताल, हर्ष पटैल निवासी भेड़ाघाट चैराहा थाना भेड़ाघाट, सौरभ जैन निवासी पिपरिया चन्द्रभान, जितेन्द्र रजक निवासी चन्द्रभान पिपरिया एवं आनंद तिवारी निवासी पिपरिया पवई के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से 2 लाख 34 हजार 900 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते रात्रि 2-30 बजे जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।
इधर थाना मझौली में भी फूटा तालाब के बाजू में घेराबंदी कर मंझौली पुलिस ने दबिश दी तो वहा भी जुआरी मिले। नाम पता पूछने पर सभी ने अपने अपने नाम धर्मेन्द्र चैरसिया निवासी वार्ड नम्बर 11 मझौली, विनोद रैकवार निवासी ग्राम काकरदेही , नरेन्द्र कुमार साहू , सोनू साहू दोनों निवासी वार्ड नम्बर 8 मझौली, मंजू ठाकुर, पप्पू सोनकर दोनों निवासी वार्ड नम्बर 15 मझौली, कृष्णकुमार शर्मा, पराग दीप दोनों निवासी वार्ड नम्बर 9 मझौली, आशीष साहू निवासी वार्ड नम्बर 3 मझौली, रजनीश उरैया निवासी वार्ड नम्बर 7 मझौली के रहने वाले बताये, जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से नगदी 57 हजार 210 रूपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।