MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

क्रिकेट सटोरिया सतीश सनपाल के ऑफिस पर पुलिस व आयकर विभाग का छापा, लाखों रूपए बरामद

Written by:Amit Sengar
Published:
क्रिकेट सटोरिया सतीश सनपाल के ऑफिस पर पुलिस व आयकर विभाग का छापा, लाखों रूपए बरामद

जबलपुर,संदीप कुमार। दुबई में बैठकर भारत में क्रिकेट सहित ऐप पर आधारित सट्टे का संचालन करने वाले सटोरिया सतीश सनपाल (satish sanpal) पर जबलपुर (jabalpur) जिला प्रशासन के बाद अब पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है, क्राइम ब्रांच सहित पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने रानीताल के पास स्थित ऑफिस में छापा मारकर लाखो रु नगद बरामद किए है, जबलपुर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से दुबई में बैठे संतीश सनपाल के होश उड़ गए है।

यह भी पढ़े…प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री पर कांग्रेस नेता को प्रताड़ित करने का आरोप

आपको बता दें कि पुलिस को सतीश के आफिस में रखी अलमारी और दो लॉकर से लाखों की रकम, चेक, फर्जी फ़र्म और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले है, पुलिस ने अभी तक 21 लाख 55 हजार और 600 रुपए जब्त किए गए है, आरोपी की लोकेशन दुबई में ट्रेस हुई है।

यह भी पढ़े…Morena News : अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मदनमहल थाने में दर्ज आईपीएल सट्टे के प्रकरण में आजम खान और विक्की जैन की तलाश है,दोनों क्रिकेट सटोरिया सतीश सनपाल के लिए काम करते हैं उसी के पैसे का कलेक्शन विभिन्न फर्जी फ़र्मो के माध्यम से उनसे लिंक बैंक खातों में जमा करने की पूर्व में सूचना मिली थी, इस सूचना पर डीएसपी क्राइम प्रभात शुक्ला की अगुवाई में अन्य लोगों की टीम ने दबिश दी,टीम ने रेड डाली तो मौके पर क्रिकट सटोरिया सतीश सनपाल का भाई अधिवक्ता मनोज सनपाल व दीपक रजक मिले अमित शर्मा व विवेक पांडे फरार हो चुके थे, दीपक रजक ने पूछताछ में बताया कि ये आफिस सतीश सनपाल का है यहां आजम खान व अमित शर्मा उसके लिए क्रिकेट सट्टे की रकम का लेन-देन करते हैं।