जबलपुर पुलिस ने कार सवार मोबाईल लुटेरों को पकड़ा है, दरअसल कार में टक्कर लगने के बाद विवाद के चलते आरोपी पीड़ित पक्ष के मोबाईल छीनकर फरार हो गए थे, जिहे पुलिस ने गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली है।
यह था मामला
थाना गोहलपुर में शनिवार की रात में मारपीट में घायल को उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि 28 फरवरी को वह अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ शादी समारोह से लौट रहा था, शादी में सम्मलित होकर अपनी कार क्रमांक एमपी 20 जेडबी 7242 से वह सभी वापस जबलपुर अपने घर आ रहे थे रात लगभग 12 बजे स्मार्टसिटी चण्डालभाटा के पास पहुॅचे तभी शिवनगर तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7342 के चालक ने कार के सामने अपनी कार लगा दिया और उसमें बैठे अक्कू उर्फ आकाश एवं दुर्गेश तथा उनके 2 अन्य साथी कार से नीचे उतरकर इनसे विवाद करने लगे, विवाद के दौरान आरोपियों ने जमकर मारपीट की और इसी बीच आरोपियों ने अभिषेक और उसके पिता के साथ ही कार में मौजूद अन्य परिजनों के मोबाईल छीने और फरार हो गए।
घटित हुई घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार शहर एवं देहात में नाकेबंदी करायी गयी ,तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के निर्देश पर थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी । दौरान तलाश पतासाजी के चण्डालभाटा में छुपाकर खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7342 को घेराबंदी कर चैक किया गया तो कार में 4 लोग बैठे हुये मिले, पूछताछ पर सभी ने अपने नाम आकाश उर्फ अक्कू चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी लेमा गार्डन गोहलपुर, दुर्गेश चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी चेरीताल चण्डालभाटा, रामगोपाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी साहू चाट भण्डार के पास, सागर चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चण्डालभाटा बताये, चारों को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो चारों ने मारपीट कर मोबाईल छीनना स्वीकार किया आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 2 एन्ड्रायड, 1 कीपैड मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त हुण्डई कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7342 जप्त करते हुये चारों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया।