पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा, 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद

Published on -

JABALPUR NEWS : जबलपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, शहर के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र और अधारताल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई 3 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि इन चोरों ने  रेकी कर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र और अधारताल क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पहले रेकी फिर वारदात 

पकड़े गए आरोपियों में गोरखपुर निवासी गुल्ली उर्फ अरुण बेन (28), बादशाह चौहान (25) और किशन उर्फ गन्नू बर्मन (26) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से  5 लाख के सोने-चांदी के कीमती जेवर सहित तांबे के बर्तन को जब्त करने की कार्रवाई की है। तीनों आरोपी सूने घर को पहले निशाना बनाया करते थे, जहां पहले रेकी किया करते थे। फिर रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। बहरहाल तीनों आरोपियों से 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात समेत तांबे के बर्तन बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं साथ ही तीनों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा हैं।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News