Sat, Dec 27, 2025

Jabalpur :चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 4 आरोपी सहित 8 मोटरसाइकिल बरामद

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Jabalpur :चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 4 आरोपी सहित 8 मोटरसाइकिल बरामद

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) की ग्वारीघाट थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पकड़ा है जो नर्मदा घाटों पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले 2 आरोपियों और चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

Read also…Gwalior News : कोरोना मृतकों के फोटो हाथ में लेकर परिजनों के साथ माकपा ने घेरा कलेक्ट्रेट, की ये मांग

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी टीमवर्क से काम किया करते थे। जिनमें से एक आरोपी नर्मदाघाटों में पार्क की गई गाड़ियों के पास पहुंचकर उनका लॉक तोड़ देता था और फिर कुछ देर बाद दूसरा आरोपी वहां जाकर गाड़ी चुरा लिया करता था। आरोपी सिर्फ घाटों पर नर्मदा दर्शन के लिए आने वाले लोगों की ही गाड़ियां चुराते थे। जिन्हें पड़ौसी जिलों में बेच दिया जाता था।

सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई वारदात
बतादें कि आरोपियों की ये करतूत ग्वारीघाट में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थी। इलाके में बढ़ रही चोरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल शुरु की और चार आरोपियों को धर दबोचा।

Read also… अश्लील फिल्मों का कारोबार, व्हाट्सएप अकाउंट और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, हो रहे नए खुलासे