जबलपुर : कोरोना से मृत हुए पुलिसकर्मियों को नही मिली सरकार से मदद

mp news

जबलपुर,संदीप कुमार। 2020 में आए कोरोना वायरस ने मध्यप्रदेश में डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की जान ले ली थी, राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों की हुई मौत के बाद घोषणा की थी उनके परिजनों को 50 लाख रु की सहायता राशि दी जाएगी पर आज तक उन्हें मदद नही मिली लिहाजा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, एडवोकेट एहथेसाम हाशमी की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक थी।

यह भी पढ़े…PM Kisan: रूक सकते है अगली किस्त के 2000, 31 मार्च से पहले पूरा करें ये काम, बदले नियम!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”