जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ जिलाबदर आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

Published on -

जबलपुर| अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जबलपुर पुलिस ने इन दोनों अभियान छेड़ा हुआ है।इसी के तहत आज फिर क्राइम ब्रांच ओर गोरा बाजार पुलिस ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 पिस्टल,2 कट्टे और कारतूस बरामद किए है।जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलहरी का प्रेम मलिक अपने दो साथियो के साथ चेतना मैदान पानी की टंकी के पास खड़ा है जो आपराधिक पृव्रत्ति का है कोई गंभीर वारदात घटित करने की फिराक में है ।

 मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्तियों को पकडा गया पूछताछ पर तीनो ने अपने नाम प्रेम उर्फ अनमोल मलिक, रंजीत विश्वकर्मा, बडकू सोनकर बताये, तीनों की तलाशी ली गयी, तलाशी लेने पर प्रेम मलिक कमर में एक देशी 1 पिस्टल, एवं 1 कट्टा, तथा 2 कारतूस,  रंजीत विश्वकर्मा कमर में देशी 1 पिस्टल, एवं 1 कट्टा तथा 2 कारतूस,  बड़कू  सोनकर  कमर में देशी 1 पिस्टल एवं 1 जिंदा कारतूस रखे मिले जिसे जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को थाना लाया गया।तीनों आरोपियो के विरूद्ध थाना गोराबाजार मे धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।पकडे गये तीनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं, प्रेम उर्फ अनमोल मलिक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का जिसकी आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये जिला दंडाधिकारी  जबलपुर द्वारा दिनाँक 05.11.18 को जबलपुर एंव जबलपुर की सीमावर्ती  जिलों से 01 वर्ष के लिये जिला बदर किया गया था,। प्रेम मलिक द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर प्रथक से धारा 188 भादवि 14 म.प्र. रा.सु.अ. के तहत कार्यवाही की गयी। बडकू सोनकर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे 9 साल की सजा काटकर हाल ही में छूटा है।प्रारम्भिक पूछताछ पर तीनों ने जिला नरसिंहपुर से हथियार लाना स्वीकार किया है ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News