Jabalpur : राजा शंकरशाह रधुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर बन रहे म्यूजियम को लेकर विरोध

जबलपुर, संदीप कुमार। गोंडवाना वंश के महान क्रांतिकारी पिता-पुत्र, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह को अंग्रेजों ने जबलपुर (Jabalpur) में तोप के मुहाने से बांधकर उड़ा दिया था। सन् 1857 में जबलपुर के जिस कोर्ट रुम में शंकर शाह-ऱघुनाथ शाह को मौत की सज़ा दी गई थी और जहां उन्हें बंदी बनाकर रखा गया था उस इमारत को म्यूज़ियम में तब्दील किया जा रहा है। इस काम में बड़े पैमाने पर हो रही तोड़-फोड़ और राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की मूर्तियों की जगह बदलने का आज जमकर विरोध हुआ।

यह भी पढ़े…अभिनेता पवन कल्याण के प्रशंसकों ने स्क्रीनिंग बंद होने के बाद सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की, देखे वीडियो


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”