जबलपुर के चित्रकार स्व. राममनोहर सिन्हा ने संविधान की मूलकृति के प्रथम पृष्ठ सहित कई पेजो को सहेजा

जबलपुर, संदीप कुमार। हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, इस दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, संविधान के निर्माण में पूरे 2 साल 11 माह और 18 दिन लगे थे, डॉ भीमराव आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था पर संविधान की जो पुस्तक बनी थी उसे बनाने में भी कई लोगो का योगदान था,जबलपुर के चित्रकार स्व. राममनोहर सिन्हा ने संविधान की मूलकृति के प्रथम पृष्ठ सहित कई पेजो को अपनी चित्रकारिता से सहेजेने का काम किया था।

यह भी पढ़े…शिवपुरी : 15 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”