जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) के रांझी में रहने वाले 3 बिल्डरों से अवैध वसूली की डिमांड करने वाले तीन शातिर अपराधियों को रांझी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है तीनों ही कुख्यात बदमाश हैं जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, रांझी थाना पुलिस ने तीन पिस्टल जिंदा कारतूस और मोबाइल भी आरोपियों से बरामद किए हैं।
रांझी क्षेत्र में कॉलोनी बना रहे तीन बिल्डर सज्जन रघुवंशी, देवा रघुवंशी और श्याम बिहारी सोनी को फोन कर आकाश ने धमकी दी थी कि अगर क्षेत्र में काम करना है तो उसे तीनों ही बिल्डर 55 लाख रुपए देंगे और अगर रुपए नहीं मिले तो उन्हें गोली मार दी जाएगी, तीनों ही बिल्डरों ने इस धमकी की शिकायत रांझी थाना पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आकाश और उसके दो अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़े…15 हजार की रिश्वत लेते BRC को EOW ने रंगे हाथों पकड़ा
बिल्डरों के द्वारा की गई शिकायत के बाद से रांझी थाना पुलिस लगातार आकाश और उसके साथियों की तलाश कर रही थी,इस बीच सूचना मिली कि आकाश नागपुर में फरारी काट रहा है जिसके बाद पुलिस टीम रवाना हुई और उसे गिरफ्तार किया, गिरफ्तार करने के बाद आकाश की 3 दिन पुलिस ने रिमांड ली जहां पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथी गणेश और वसीम का नाम बताया, पुलिस ने आकाश की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं उनके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि आकाश,वसीम और गणेश गिरफ्तार हो गए हैं जबकि उनके तीन अन्य साथी अभी भी फरार हैं जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है, थाना प्रभारी के माने तो आकाश एक शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ 2018 में भी प्रकरण दर्ज हुआ था, उस दौरान ढाई हजार रु का इनाम भी घोषित किया गया था इसके बावजूद भी वह लगातार फरार चल रहा था, फिलहाल पुलिस ने आज आकाश की गैंग के आधे सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं तीन अभी भी फरार हैं।