EPFO : हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, Ex-Gratia Amount पर आई बड़ी अपडेट, खाते में आएगी इतनी राशि

Kashish Trivedi
Published on -
cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO ने हाल ही में एक सर्कुलर (Circular) जारी कर अनुग्रह राशि (Compensation amount) को 4.2 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने का अनुरोध किया था। सर्कुलर के अनुसार मृतक कर्मचारी के परिवार के सदस्यों (नामित या कानूनी वारिस) को केंद्रीय बोर्ड के कल्याण कोष से 8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। मौत का कारण कोरोना बीमारी नहीं थी।

EPFO सदस्यों को पता होना चाहिए कि निर्देश तुरंत प्रभावी होंगे और उन मामलों पर लागू होंगे जहां मृत्यु की तारीख परिपत्र की तारीख के बाद होती है। EPFO के नए फैसले से देशभर के करीब 30,000 कर्मचारियों को फायदा होने की संभावना है। संस्थान ने एक सर्कुलर भी जारी कर अपने कर्मचारियों को इस फैसले की जानकारी दी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi