Sat, Dec 27, 2025

जबलपुर : दुष्कर्म के आरोपी निलंबित थाना प्रभारी संदीप अयाची पर इनाम घोषित

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर : दुष्कर्म के आरोपी निलंबित थाना प्रभारी संदीप अयाची पर इनाम घोषित

जबलपुर, संदीप कुमार।  पुलिस पर पुलिस ने किया है इनाम घोषित जी हां। मामला जबलपुर का है जहां पर की दुष्कर्म के आरोप में फंसे निलंबित थाना प्रभारी संदीप अयाची पर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5000 रु का इनाम घोषित किया है। संदीप अयाची पर 3 अगस्त 2022 को महिला थाने में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें… भोपाल : पितृपक्ष में चलेगी रानी कमलापति से गया के बीच 7 स्पेशल ट्रेन

पीड़ित महिला पुलिस आरक्षक ने पुलिस को बताया कि संदीप अयाची वर्ष 2018 में जब जबलपुर के गोरखपुर थाने में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे उस दौरान उन्होंने उससे दोस्ती की। संदीप अयाची का तबादला पनागर हुआ तो महिला आरक्षक की अक्टूबर 2018 में पनागर में ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान थाना प्रभारी संदीप उसे अपने साथ एक होटल ले गया और जहां पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला नव आरक्षक ने संदीप अयाची के खिलाफ कटनी एसपी से भी शिकायत की थी, पर बाद मे शिकायत को वापस ले लिया। करीब 1 साल पहले जबलपुर कोतवाली पुलिस के सामने टीआई संदीप अयाची को पिता तुल्य बताने वाली महिला आरक्षक ने एक बार फिर संदीप अयाची पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया। अब एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीआई संदीप के खिलाफ 5000 रु का इनाम घोषित किया है।