नए साल में जबलपुर एसपी अमित सिंह ने लिया ये रेजोल्यूशन

Published on -

जबलपुर।

नए साल में हर शख्स कुछ बेहतर करने के लिए कोई ना कोई रेज़ोल्यूशन लेता है और ऐसा ही रेज़ोल्यूशऩ जबलपुर पुलिस ने लिया है।जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नए साल में बेहतर पुलिसिंग और पुरानी क्राईम मिस्ट्रीज़ को सुलझाने का रेज़ोल्यूशन लिया है।दरअसल दो हजार उन्नीस में जबलपुर में ऐसे कई गंभीर अपराध हुए जिन्हें पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई।इनमें गन कैरिज फैक्ट्री के अधिकारी एस सी खाटुआ के अंधे कत्ल की गुत्थी भी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी रही… धनुष तोप में मेड इऩ जर्मनी की बजाय चाईनीज़ कलपुर्जे लगाने की सीबीआई जांच में फंसे एस सी खाटुआ बीती जनवरी में अचानक लापता हो गए थे जिसके बाद 5 फरवरी को उनकी लाश पाई गई थी… इसके अलावा जबलपुर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में हुई चोरी, पाटन के नुनसर में ब्लास्ट करके एटीएम चोरी और डकैती-लूट की कुछ वारदातें अब तक अनसुलझी हैं… ऐसे में जबलपुर एसपी ने नए साल में पुरानी क्राईम मिस्ट्रीज़ को सुलझाना अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है… एसपी के मुताबिक साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में जबलपुर में हुए अपराधों में करीब बीस फीसदी की गिरावट आई है लेकिन पुलिस की कोशिश पुरानी वारदातों को जल्दी सुलझाने के अलावा जनता को और बेहतर पुलिसिंग देने की होगी…


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News