जबलपुर में लुटेरी दुल्हन का कारनामा, शादी के बाद जेवर नगदी लेकर हुई फरार

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में एक महिला का कारनामा सामने आया है जहां पर कि उसने बड़े ही शातिराना अंदाज से पहले तो एक युवक को अपने प्यार के झांसे में फंसाया और फिर उसे विवाह करने के लिए जबलपुर जिला न्यायालय स्थित मंदिर लेकर आई, इस दौरान शातिर महिला ने अपने फर्जी परिवार वालों को भी साथ में रखा, जिला न्यायालय में विवाह करने के बाद महिला विवाह करने आए युवक से करीब ढाई लाख रुपए के जेवर और 30 हजार रुपए नगद लेकर वहां से फरार हो गई।

यह भी पढ़े…सीहोर : जंगली जानवर ने चाचा-भतीजे पर किया जानलेवा हमला

हालांकि लुटेरी दुल्हन की मौसी जरूर जिला न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं के हाथ लग गई,बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम दशरथ राजपूत है जो कि सिवनी जिले का रहने वाला है,रेणुका नाम की महिला से कुछ माह पहले उसकी दोस्ती हुई थी और फिर दोनों ने विवाह करने का मन बनाया, युवक दशरथ राजपूत आज अपने परिवार को लेकर जबलपुर स्थित जिला न्यायालय पहुंचा जहां पर की लुटेरी दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ पहले से ही मौजूद थी, संभवता लुटेरी दुल्हन के जो परिवार वाले हैं वह भी फर्जी हैं।

जबलपुर में लुटेरी दुल्हन का कारनामा, शादी के बाद जेवर नगदी लेकर हुई फरार

यह भी पढ़े…e -shram card :- श्रम कार्ड से हो सकते हैं कई फायदे , जाने ई –श्रम कार्ड बनवाने के नियम

जबलपुर जिला न्यायालय (Jabalpur District Court) के मंदिर में दुल्हन ने हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में विवाह किया और फिर जेवर भी पहने कुछ देर बाद दुल्हन वहां से अचानक ही गायब हो गई उसके बाद धीरे-धीरे कर उसके परिवार वाले भी जाने लगे, तभी न्यायालय में मौजूद वकीलों को शंका होने पर दुल्हन की मौसी को उन्होंने पकड़ लिया,लुटेरी दुल्हन को लेकर जिला न्यायालय में काफी देर तक हंगामा मचा इस दौरान वहां मौजूद वकीलों ने ओमती थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, थाना प्रभारी एसपीएस बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लुटेरी दुल्हन की मौसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, प्रथम दृष्टया आरोपी दुल्हन जबलपुर के परसवाड़ा की रहने वाली बताई जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News