Sun, Dec 28, 2025

जबलपुर : प्रदेश की सबसे बड़ी आर्मी कैन्टीन में चोरी का खुलासा, 7 चोर गिरफ्तार, लाखों का समान बरामद

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर : प्रदेश की सबसे बड़ी आर्मी कैन्टीन में चोरी का खुलासा, 7 चोर गिरफ्तार, लाखों का समान बरामद

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर की कैंट थाना पुलिस ने आर्मी डिपो की कैंटीन में घुसकर चोरी करने वाले 7 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए का चोरी किया गया ना सिर्फ माल बरामद किया बल्कि एक लोडिंग वाहन भी जप्त किया है जिसमें यह लोग चोरी का माल लेकर भाग रहे थे।

यह भी पढ़ें…. आज वायुसेना के बेड़े में शामिल होगा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, ये है खासियत

कैंट थाना पुलिस को रविवार की रात को सूचना मिली कि सिविल लाइन के पास कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में एक लोडिंग वाहन के साथ खड़े हुए हैं, जिसमें संभवत चोरी का माल है, लिहाजा सूचना के बाद कैंट थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास सेआर्मी कैंटीन से चुराया हुए माल को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी किए गए माल को बेचने की फिराक में थे, पर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

केंट सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बीते 23 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एम्पायर टॉकीज स्थित आर्मी डिपो की कैंटीन से आयोडेक्स और नेस कॉफी चोरी हुई है, जिसकी कीमत तकरीबन 7 लाख रु हैं। सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि चोर रस्सी के सहारे पहले तो डिपो की दीवार फांदकर अंदर घुसे और फिर खिड़की तोड़कर वहां पर चोरी की। कैंट थाना पुलिस के मुताबिक चोर गिरोह का सरगना विशाल कुमार बावरिया है जो कि अपने साथी विक्रम,संतोष अभिषेक, सनी,करण और राजीव के साथ मिलकर चोरी किया करता था। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इन चोरों से और भी कई बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है।