जबलपुर,संदीप कुमार। शराब का नशा चढ़ता है तो वह सिर चढ़कर बोलता है जबलपुर (Jabalpur) के बिजोरी चरगवां शराब दुकान में भी शराब के नशे में धुत शराबियों की अजीब ही माँग देखी गई, एमआरपी (MRP) से अधिक दाम पर शराब बेचने को लेकर शराबी नाराज हो गए और उन्होंने दुकान के सामने ही धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की शराबियों का धरना प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े…Toy Train से IRCTC करा रही दार्जिलिंग, गंगटोक की यात्रा, समझिये टूर प्लान
शराबी नशे में इस कदर चूर थे कि वह अधिक दाम पर शराब बेचे जाने का विरोध शराब दुकान के सामने धरना देकर कर रहे थे, शराब के शौकीन की मांग थी कि उन्हें शासन के द्वारा निर्धारित दाम पर ही शराब दी जाए उनका आरोप था कि शराब दुकान संचालक एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेच रहा है जिसके चलते शराब के शौकीन अपना शौक पूरा नहीं कर पा रहे हैं, शराब दुकान संचालक से शराब के शौकीन इस कदर नाराज हुए कि किसी को शराब खरीदने नही दिया इस दौरान कुछ घन्टो के लिए दुकान संचालक भी शराब नहीं बेच पाए।
शराब पीने वालों ने बताया कि रोजाना ही दुकान में शराब पीने के लिए वह आते हैं पर कुछ दिनों से ऐसा हो रहा है कि जैसे ही रात होती है तो दुकान संचालक एमआरपी का बोर्ड निकाल कर दूसरा बोर्ड लगा देते है जिसमे की हाथ से शराब के नए दाम लिखे रहते हैं, शराब का शासन के द्वारा 60 रु क्वाटर दाम निर्धारित किया गया है पर रात होते ही उसके दाम 80 से 90 रु तक पहुंच जाते हैं, बढ़े हुए दाम को लेकर शराब के शौकीनों ने मांग की है कि दाम कम किए जाएं, इधर शराबियों के द्वारा हंगामा करने और धरना देने की खबर जिला आबकारी अधिकारी के पास पहुंची जिसके बाद उनका कहना था कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद इसकी जांच करवाई जाएगी और अगर पाया जाता है कि दुकान संचालक के द्वारा अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है तो वह निश्चित रूप से उन पर कार्यवाही भी होगी।