शातिर जालसाजों ने लाखों रु की ठगी, ईओडब्ल्यू ने किया खुलासा

Amit Sengar
Published on -
Indore fraud news

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के कुछ शातिर जालसाजों ने लाखों रु की ठगी की, जिसका खुलासा ईओडब्ल्यू (EOW) ने किया है, ईओडब्लू के मुताबिक जालसाजों ने कार खरीद कर बैंक से पहले 16 लाख रुपए फाइनेंस कराए और फिर उस कार को बेच दिया, इतना ही नही आरोपीयो ने फाइनेंस के पैसे बैंक में जमा ना करते हुए 1600000 रुपए की धोखाधड़ी करते हुए दूसरे बैंक के नाम से फर्जी एन.ओ.सी बनाकर आरटीओ कार्यालय में जमा भी करवा दी,फिर कार को दूसरे के नाम ट्रांसफर भी करवा दी, इसकी शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…MP News : पूर्व मुख्य सचिव एस.आर मोहंती को जबलपुर हाईकोर्ट से लगा करारा झटका


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”