जबलपुर| संश्कारधानी जबलपुर की इशिता ने सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में जबलपुर सहित सूमचे मध्यप्रदेश का परचम लहराया है।इशिता रियलिटी शो सारेगामापा 2018-19 सीजन में विनर बनी हैं। शहर की 11वीं कक्षा की छात्रा इशिता की इस कामयाबी से उसकी गायिका मां बेहद खुश हैं. बचपन से ही गायकी की शौक रखने वाली इशिता पहले भी सारेगामापा में भाग ले चुकी हैं. लेकिन कामयाबी उसे इस बार मिली है।इशिता के इस कामयाबी में उनकी मां का पूरा सहयोग है. क्योंकि इशिता की पहली गुरू उनकी मां ही हैं. बता दें कि इशिता की मां भी गायिका हैं लेकिन संगीत की दुनिया में वह ज्यादा नाम नहीं कमा सकीं. जिसके बाद उन्होने संगीत की शिक्षा अपनी बेटी इशिता को दी।इशिता ने देश भर के कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए टीवी शो सारेगामापा में पहला स्थान प्राप्त किया. इशिता का कहना है कि वह ज्यादातर ध्यान अपनी संगीत ही देती है लेकिन इसका प्रभाव अपनी पढ़ाई में नहीं पड़ने देती. इशिता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जबलपुर से मुंबई तक का सफर आसान नहीं था. लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ती रही.
