भोपाल-100 फीसदी बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक, दस्तक अभियान का लक्ष्य पूरा होने के करीब

अभियान में 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। 9 माह से 12 माह की उम्र तक के बच्चों को 1 एम एल एवं 12 माह से 5 साल तक के बच्चों को 2 एम एल विटामिन ए की खुराक दी जाती है।

BHOPAL NEWS : दस्तक अभियान के तहत भोपाल में 264589 बच्चों को विटामिन ए का सेवन कराया गया है। भोपाल जिले में सभी लक्षित बच्चों को अभियान में कवर किया गया है। अभियान में 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। 9 माह से 12 माह की उम्र तक के बच्चों को 1 एम एल एवं 12 माह से 5 साल तक के बच्चों को 2 एम एल विटामिन ए की खुराक दी जाती है। विटामिन ए का सेवन प्रत्येक 6 माह के अंतराल में करवाया जाता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।बाल्यावस्था में होने वाले कुपोषण में कमी आती है एवं बाल जीवितता में 20% की वृद्धि की जा सकती है।

अभियान की मॉनिटरिंग

अभियान के तहत तहत प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 5 साल तक की उम्र के बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं घर-घर जाकर दी जा रही हैं। अभियान की मॉनिटरिंग जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कर सेशन साइट्स पर स्पॉट चेक एवं बैक चेक प्रविष्टी की जा रही है।

MP

दस्तक अभियान

पिछले साल जून माह में दस्तक अभियान का प्रथम चरण आयोजित हुआ था। प्रथम चरण में एनीमिक मिले बच्चों की एनीमिया की स्थिति के पुनः आंकलन के लिए डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से जांच की गई है। बच्चों में निर्धारित हीमोग्लोबिन का स्तर न पाए जाने पर आयरन सप्लीमेंटेशन एवं चिकित्सकीय प्रबंधन किया जा रहा है।

कुपोषण से बचाव 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है, जिससे बच्चे बार-बार संक्रमण से ग्रसित होकर कुपोषित तक हो सकते हैं । इससे बचाव के लिए विटामिन ए खुराक जरूरी है ।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News