Tue, Dec 30, 2025

Jabalpur News: पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई, तोड़ा सट्टा किंग का तीन मंजिला रेस्टोरेंट्स

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Jabalpur News: पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई, तोड़ा सट्टा किंग का तीन मंजिला रेस्टोरेंट्स

Jabalpur News : जबलपुर जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सट्टा किंग दिलीप खत्री के प्रतिष्ठान को ढहा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सट्टा किंग दिलीप खत्री लंबे समय से फरार चल रहा है। बता दें कि आरोपी ने गोरखपुर के पास स्थित मेन रोड पर एक अपना रेस्टोरेंट बना रखा था। इस रेस्टोरेंट में करीब 15 से 20 फीट की जमीन पर जो कि सरकारी जमीन है। उस पर आरोपी ने कब्जा कर रखा था।

आरोपी लंबे समय से फरार

दरअसल, जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर आज नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की और सट्टा किंग दिलीप खत्री का तीन मंजिला रेस्टोरेंट्स को तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सीएसपी ने बताया कि सट्टा किंग दिलीप खत्री के ऊपर दर्जनों से अधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार भी चल रहा है। दिलीप खत्री ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे आज तोड़ा दिया गया है। जिसकी कीमत 2,00,00,000 रुपए से अधिक है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट