जबलपुर,संदीप कुमार। महात्मा गांधी कॉलेज के संचालक राजू वर्मा (mahatma gandhi college director and builder raju verma) की आज 25 दिन बाद मौत हो गई। राजू वर्मा मेडिकल कालेज़ मे भर्ती थे और कोमा मे चले गए थे। जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी कालेज़ के संचालक राजू वर्मा बीते 3 साल से परेशान चल रहें थे। उनकी परेशानी की वजह प्लैटिनम अपार्टमेंट्स मे रहने वाले बलिराम शाह थे जिनको उन्होंने फ़्लेट नंबर 305 बेचा था बलिराम शाह केंद्रीय सुरक्षा संस्थान मे कार्यरत हैं। बताया जा रहा हैं कि जब से राजू वर्मा ने बलिराम को फ़्लेट बेचा था उसके बाद से ही वह पूरे अपार्टमेंट मे कब्जा करने लगा था। कई मर्तबा बलिराम ने अपार्टमेंट की छत पर ताला लगा दिया था जिसकी शिकायत राजू वर्मा ने सिविल लाइन थाना पुलिस को भी की थी।
यह भी पढ़े…देवास में गवली समाज निभा रहा है 300 साल पुरानी परंपरा, बेहतर स्वास्थ्य से जुड़ी है मान्यता
राजू वर्मा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था जो कि घटना के 10 दिन बाद उनकी पत्नी को मिला। राजू वर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूँ, मेरी मौत का जवाबदारी बलिराम शाह फ़्लेट नंबर 305 प्लैटिनम अपार्टमेंट सिविल लाइन निवासी होगा।
यह भी पढ़े…भोपाल में दिनदहाड़े हत्या, चाकू गोद युवक को मारा
राजू वर्मा की मौत को लेकर परिजनों का आरोप हैं कि अगर समय से पुलिस बलिराम शाह के खिलाफ कार्रवाई करती तो शायद आज यें घटना नही होती।