लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, दो शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित, एक की वेतन वृद्धि रोकी और एक को नोटिस जारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने इन चार शिक्षकों के अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिहोरा में पदस्थ भृत्य आलिंद अग्रवाल को भी उनके अनैतिक व्यवहार के कारण निलंबित कर लिया गया है।

Amit Sengar
Published on -
Suspend, Gwalior News

Jabalpur News : मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल एक तरफ जहां जबलपुर में शिक्षण कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने वाले चार शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इनमें से दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक शिक्षक की दो वेतन वृद्धि रोक दी गई है इसके अलावा एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार निलंबित किये गये शिक्षकों में विकासखंड मंझौली के शासकीय प्राथमिक शाला मनसकरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्याम सिंह एवं मंझौली विकासखंड के ही शासकीय प्राथमिक शाला नंदग्राम में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक विनोद कुमार मांझी शामिल है। इसी प्रकार मंझौली विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला नंदग्राम में पदस्थ प्राथमिक शिक्षका सविता पाठक की शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने पर दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है तथा विकासखंड मंझौली के शासकीय हाई स्कूल देवरी के प्राचार्य हरप्रसाद झारिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

एक की वेतन वृद्धि रोकी और एक को नोटिस जारी

शासकीय हाई स्कूल देवरी (रजवई) के प्राचार्य हरप्रसाद झारिया पर यह कार्यवाही क्षेत्रीय विधायक द्वारा किये गये विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन चार शिक्षकों के अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिहोरा में पदस्थ भृत्य आलिंद अग्रवाल को भी उनके अनैतिक व्यवहार के कारण निलंबित कर लिया गया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News