Mon, Dec 29, 2025

जबलपुर में थाने के सामने मिली 2 दिन पुरानी डेड बॉडी, पुलिस जांच में जुटी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
जबलपुर में थाने के सामने मिली 2 दिन पुरानी डेड बॉडी, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर ,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में बुधवार को थाने (police station) के सामने एक व्यक्ति का शव (dead body) मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव दो दिन पुराना है, बावजूद इसके पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इधर, आज कुछ स्थानीय लोगो ने जब पुलिस को बताया तब जाकर पता चला कि थाने के पास किसी का शव पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें…MP उपचुनाव : शांति से चुनाव संपन्न कराने सुरक्षा बल तैनात, बुधवार शाम थमा प्रचार

गोरखपुर थाने के सामने मिला शव
जानकारी के मुताबिक शव किसी अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति का बताया जा रहा है। बॉडी पुलिस के द्वारा जब्त किये वाहनों के बीच पड़ी हुई थी, ताज्जुब की बात तो ये है कि थाने के सामने से रोजाना पुलिसकर्मी सहित अधिकारी गुजरते थे पर किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि थाने के सामने एक डेड बॉडी पड़ी हुई है।

एसएसएल की टीम पहुँची मौके पर
करीब दो दिन पुराना शव गोरखपुर थाना के सामने पड़ा हुआ था यह जानकारी किसी को नहीं लगी, वहीं जब आज स्थानीय लोगो की सूचना पर एफएसएल की टीम थाने पहुँची और उसके बाद जांच शुरू की गई। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि अधिक शराब पीने के चलते व्यक्ति की मौत हुई है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, बनाई पेट्रोल मूल्य की मानव आकृति