Thu, Dec 25, 2025

स्टेशन पर ही जमकर बिफरे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, अधिकारी को लगाई फटकार

Written by:Harpreet Kaur
Published:
स्टेशन पर ही जमकर बिफरे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, अधिकारी को लगाई फटकार

MP- Minister Prahlad Patel Got Angry at Jabalpur Station : जबलपुर के मुख्य रेल्वे स्टेशन नंबर 6 पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब गाड़ी संख्या 12182 गोंडवाना सुपरफास्ट  एक्सप्रेस में सफर कर रहे केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर पहुंचे, स्टेशन पर उतरते ही उन्होंने सीनियर डीएनइ की जमकर क्लास लगा दी। दरअसल निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर आने वाली इस ट्रेन में मंत्री प्रहलाद पटेल भी सफर कर रहे थे, AC फर्स्ट क्लास में सफर के दौरान उन्हे कोच अटेंडर द्वारा गंदे कंबल और चादर दिए गए।

प्लेटफॉर्म पर उतरते ही लगाई फटकार 

हालांकि जब मंत्री प्रहलाद पटेल ने अटेंडर से गंदी चादर और कंबल में लगे दाग दिखाकर शिकायत की तो उन्हे तुरंत साफ चादर और कंबल मुहैया करवाया गया लेकिन जैसे ही ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची, नाराज मंत्री ने प्लेटफॉर्म पर उतरते ही डिवीजन मेकेनिकल इंजीनियर को तुरंत मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई, इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई।