Thu, Dec 25, 2025

टी-90 टैंक की टेस्टिंग के दौरान हुआ मिस फायर, 22 किलो का गोला पेड़ को चीरते हुए कर्मचारी को लगा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
टी-90 टैंक की टेस्टिंग के दौरान हुआ मिस फायर, 22 किलो का गोला पेड़ को चीरते हुए कर्मचारी को लगा

Jabalpur- Miss Fire During Testing of T-90 Tank : आयुध निर्माणी खमरिया से लगे सेना के लॉन्ग प्रूफ रेंज में आज बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक लॉन्ग प्रूफ रेंज जहां पर कि सेना को दिए जानें वाले टेंक की टेस्टिंग होती है वहां पर आज दोपहर जब टी-90 टैंक की टेस्टिंग हो रहीं थी उसी समय मिस फायर हुआ।

पेड़ को चीरते हुए गोला कर्मचारी के पैर में गिरा 

बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान राउंड रिवर्स हुआ और फिर टैंक का गोला पेड़ को चीरते हुए दिवाल में बैठें कर्मचारी के पैर पर जा गिरा। घायल हुए कर्मचारी का नाम श्याम जी प्रसाद है। कर्मचारी के पैर में करीब 22 किलो का गोला गिरा था। घटना के बाद आनन-फानन में घायल कर्मचारी को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है वहीं इस घटना के बाद लॉन्ग प्रूफ रेंज के कमांडेंट ने जांच टीम गठित की है। फिलहाल घायल कर्मचारी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट