एक साल में गुम हुए एक करोड़ की कीमत के मोबाइल पुलिस ने किए वापस

जबलपुर।संदीप कुमार।

यदि आपका मोबाइल गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो आपको उम्मीद रहती है कि क्या वह मोबाइल मिल जाएगा, अमूमन ये उम्मीद नहीं रहती है। लेकिन जबलपुर पुलिस ने लोगों में इस उम्मीद को कायम कर दिया है। जबलपुर पुलिस ने गुम हुए करीब 100 मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचा दिया है। जिनकी कीमत करीब 12 लाख आंकी जा रही है। यह मोबाइल पिछले 1 साल में गुम हुए थे या फिर चोरी कर लिए गए थे। जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में तमाम मोबाइल धारकों को बुलाकर सभी को मोबाइल वापस लौटाए।

इस मौके पर अपनी खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आज के दौर में एक मोबाइल हर इंसान का एक अहम हिस्सा बन चुका है उसकी हर याद आजकल मोबाइल में ही कैद रहती है और ऐसे में अभी मोबाइल गुम जाए तो उसे काफी दुख होता है जबलपुर पुलिस ने ऐसे ही गुम हुए मोबाइल को खोजने का अभियान शुरू किया है, इसके तहत अब तक पिछले एक साल में करीब 1 करोड़ रुपए के सैकड़ों मोबाइल,उनके मालिको को वापस लौटाए है, साइबर पुलिस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से इन गुम हुए मोबाइलों को खोजा जाता है और उसके बाद उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया की जाती है इधर उम्मीद गवां चुके लोगों को जब उनके गुम हुए मोबाइल वापस मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा..और जब उन्हें आज मोबाइल वापस मिला तो उसने कहा कि वह जबलपुर पुलिस का धन्यवाद करता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News