MP News : जबलपुर के धनवंतरी नगर में रहने वाली 25 वर्षीय स्वाति शर्मा ने आज यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15 वी रैंक हासिल की है। स्वाति की इस सफलता के बाद उनके परिवार में खुशी का मौहाल है। बेटी की सफलता की जानकारी लगते ही उसके पिता धनेंद्र शर्मा जहां खुशी से फूले नही समा रहें है तो वही उनकी मां ममता शर्मा और भाई, दादी भी उसे मिठाई खिलाकर खुशी बांट रहें है।
जबलपुर के रायल सीनियर स्कूल से 12वीं करने वाली स्वती शर्मा ने इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद तो फिर 2019 से यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। स्वाति ने 2021 से 2022 और 2023 में यूपीएससी की परीक्षा दी और आखिरकार तीसरी बार में उसे सफलता मिली।
स्वती शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के समय पढ़ने में काफी दिक्कत होती थी दिल्ली में अपने परिवारों से दूर रहकर हॉस्टल में पढ़ाई की, खाने को सिर्फ एक समय एक टाइम मिलता था इतना ही नहीं पढ़ने के लिए संसाधन की भी बहुत कमी थी। पर मां- बाप का आशीर्वाद रहा और आखिरकार मुझे यह सफलता मिली। स्वती शर्मा ने बताया कि अब आईएएस बनकर अब महिला उत्थान और बच्चियों के लिए काम करना है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट